सुरेंद्र जैन, धरसींवा. सांकरा निको में मंगलवार की शाम सिक्स लाइन पर कंटेनर से टकराकर एक मालवाहक डीआई पलट गई. जिससे मालवाहक में सवार सिमगा के 6 सब्जी विक्रेता घायल हो गए. दरअसल, डीआई मालवाहक चालक दिनेश ने जैसे ही सांकरा से टाटीबंध फोर लेन ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस को खड़ा देखा, तो उसने अपना मालवाहक रॉन्ग साइड दौड़ा दिया और निको प्लांट के सामने सिक्स लाइन पर एक कंटेनर से टकराकर पलट गया. चालक ने बताया कि वो रायपुर से आलू और अन्य सामान भरकर बेमेतरा जा रहे थे और उसने बंजारी से सिमगा जाने के लिए सब्जी विक्रेताओ को बिठाया था.

घायल सब्जी विक्रेता

घायल सब्जी विक्रेता पूरनलाल सोनकर ने बताया कि वह सब्जी बेचता है. सिमगा से रोज आना जाना होता है. गाड़ी वाला बोला बेमेतरा का टीटू का गाड़ी है. डरो मत कोई पुलिस वाला नहीं रोकेगा. सामान के उपर पीछे बैठ जाओ और हम लोग सिमगा जाने के लिए बंजारी से बैठ गए. लेकिन धनेली पार कर सांकरा के पहले पुल के नीचे जैसे ही पुलिस को खड़ा देखा तो चालक ने पुल के नीचे से जाने के बजाय सीधे रॉन्ग साइड से ही सिक्स लाइन पर गाड़ी दौड़ा दी. फिर निको के सामने अचानक कंटेनर के सामने मोड़ दी. जिससे टक्कर होकर गाड़ी पलट गई.

कंटेनर चालक ने बताया कि वह तो अपना कंटेनर सही साइड पर चला रहे थे, लेकिन रॉन्ग साइड चलते हुए डीआई मालवाहक उनके कंटेनर से आकर टकराया ओर पलट गया.

ये हुए घायल

इस हादसे में सोनकर समाज के धनीराम, नारायण सिंह, धनेश्वर, पूरनलाल, मनीराम सोनकर और एक अन्य, कुल 6 लोग घायल हुए हैं. कुछ के सिर में गंभीर चोट होने से खून बहुत बह रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को संजीवनी 108 से धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.