अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। सिमगा थानान्तर्गत ग्राम लिमतरा के पास तेज रफ्तार वाहन के पलट जाने से सवार 21 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है. बाकी का इलाज सिमगा स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है.

सिमगा थानान्तर्गत ग्राम लिमतरा के नेशनल हाईवे मे एक 407 वाहन के पलट जाने से उसमें सवार 21 लोग जख्मी हो गए, जिसमें 9 लोगों की हड्डियां टूट जाने पर रायपुर मेकाहारा चिकित्सालय भेजा गया है. वहीं बाकी का सिमगा स्वास्थ्य केन्द्र मे इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी अपनी टीम के साथ सिमगा पहुंचे और घायलों का परीक्षण किया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिमगा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सिमगा पहुंचाने की व्यवस्था करते हुए घटना की जांच में जुट गई. बताया गया कि वाहन मे सवार लोग धुमाल पार्टी के लोग थे, जो रायपुर से बिलासपुर जा रहे थे. तेज रफ्तार में दूसरे वाहन को ओव्हर टेक करते समय यह हादसा हो गया. फिलहाल सिमगा पुलिस मामले की जाँच कर रही है.