रायपुर। कोरोना से सम्हलती परिस्थितियों के बीच धनतेरस और दीपावली के दौरान प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छा उछाल आया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दीपावली के दौरान प्रदेश में वाहनों के पंजीयन में 17.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसमें कृषि क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले ट्रेक्टर, हार्वेस्टर से लेकर व्यक्तिगत उपयोग के वाहनों मोटर साइकिल, कार की अच्छी-खासी बिक्री हुई है.
परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष दीपावली के दौरान 2 से 6 नवम्बर के बीच 13 हजार 706 वाहनों की खरीदी हुई, जबकि वर्ष 2020 में दीपावली के दौरान 12 से 16 नवम्बर के दौरान 11 हजार 697 वाहनों की खरीदी हुई थी. इस तरह से दीपावली के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष खरीदे गए वाहनों के पंजीयन में 17.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शितापूर्ण नीतियों के कारण किसानों, मजदूरों सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए रोजगार तथा आय के अवसर निर्मित हुए. लोगों की जेब में पैसे की आवक बनी रही. इसकी वजह से कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन की परिस्थितियों के बावजूद आर्थिक गतिविधियां चलती रही. बीते दो वर्षों में धनतेरस-दीपावली के दौरान भी ऑटोमोबाईल सेक्टर में अच्छी रौनक रही.
इस वर्ष कोरोना संक्रमण दर अत्यधिक कम होने के कारण बाजार में और भी बड़ा उछाल आया है. कोरोना संकट काल में भी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य चलता रहा. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक की दर में बढ़ोतरी, समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों के संग्रहण और वेल्यू एडिशन, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना आदि के माध्यम से लोगों को आय और रोजगार का अच्छा जरिया मिला.
प्रदेश में वर्ष 2021 में दीपावली के दौरान 607 कृषि कार्य में उपयोग में लाए जाने वाले ट्रेक्टरों की खरीदी की गई, जबकि वर्ष 2020 में दीपावली के दौरान 242 ट्रेक्टरों की खरीदी की गई थी. इसी प्रकार वर्ष 2021 में 9 हार्वेस्टरों और 18 कमर्शियल ट्रेक्टरों की खरीदी हुई, जबकि पिछले वर्ष मात्र 01 हार्वेस्टर और 7 कमर्शियल ट्रेक्टरों की खरीदी हुई थी.
इसी तरह वर्ष 2021 में 11 हजार 313 मोटर साइकिल और स्कूटरों, 153 मोपेड की खरीदी हुई, जबकि वर्ष 2020 में दीपावली के दौरान 9 हजार 223 मोटर साइकिल और स्कूटरों, 31 मोपेड वाहनों की खरीदी हुई थी. इसी तरह वर्ष 2021 में निजी उपयोग के लिए 13 ओमनी बस, 11 मैक्सी कैब, 10 मोटर कैब, 19 ई-रिक्शा, 05 ई-रिक्शा विथ कार्ड की खरीदी हुई, पिछले वर्ष 07 ओमनी बस, 01 मैक्सी कैब, 8 मोटर कैब, 13 ई-रिक्शा और 29 ई-रिक्शा विथ कार्ड की खरीदी की गई थी. इसके साथ ही साथ इस वर्ष 2021 में 1370 कार, 140 गुडस् कैरियर वाहन, 23 एक्सेवेटर की खरीदी की गई है.