खन्ना। सर्दी शुरू होते ही धुंध ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शनिवार सुबह खन्ना में नेशनल हाइवे पर धुंध के बीच बड़ा हादसा हो गया. यहां स्कूली बच्चों की बस समेत 20 से गाड़ियां आपस में टकरा गई.
शनिवार सुबह से धुंध काफी ज्यादा थी. विजिबिल्टी बहुत कम थी. इसी बीच लुधियाना से अंबाला जाते समय दहेड़ गांव के पास सबसे पहले लुधियाना के एक स्कूल की बस अपने आगे जा रही एक जीप (जिसमें शीशा लोड था) के साथ टकरा गई. जिसके बाद बीच सड़क हादसाग्रस्त हुई गाड़ियों के पीछे आ रही गाड़ियां इन वाहनों के साथ टकराती चली गई. इस दौरान 20 से अधिक गाड़ियां टकरा गई.
जानकारी के अनुसार, लुधियाना के एक स्कूल के बच्चे कुरुक्षेत्र टूर पर जा रहे थे. बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे. हादसा बस चालक की लापरवाही से बताया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलने के बाद एसएसपी खन्ना अमनीत कौंडल के निर्देश पर तुरंत ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज परमजीत सिंह बैनीपाल और कोट पुलिस चौकी इंचार्ज जगतार सिंह मौके पर पहुंचे.