रायपुर. नगर निगम की ओर से ठेला हटाने पर वेंडरों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे. राजधानी के बीटीआई ग्राउंड और तेलीबांधा स्थित चौपाटी से ठेला हटाने पर आक्रोशित वेंडर सड़क पर बैठकर विरोध कर रहे. वेंडरों का कहना है कि पिछले 20 सालो से ठेला लगा रहे हैं. इससे परिवार का जीवन यापन चलता है.

वेंडरों का कहना है कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा 6 दिन पहले नोटिस गया था, लेकिन व्यवस्थापन नहीं दिया गया. इसके विरोध में हम लोग सड़कों पर उतरकर व्यवस्थापन देने की मांग कर रहे हैं. जीवन यापन का यही एक साधन है. आपको बता दें कि तेलीबांधा चौपाटी और शंकर नगर बीटीआई के पास ठेला लगाकर लगभग एक हजार से ज्यादा परिवार अपना गुजारा चलाते हैं.

इसे भी पढ़ें – CG NEWS : पेड़ से टकराने से कार में लगी आग, दो की मौत, 4 लोग घायल, देखें लाइव VIDEO…

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सेहत चिंताजनक, बेटी रोहिणी ने कहा – पापा के लिए दुआ करें

Income Tax स्लैब में बदलाव की तैयारी, 5 लाख तक कमाने वालों को नहीं देना होगा टैक्स!

शीतकालीन सत्र : भारत और चीन के बीच झड़प के मुद्दे पर आज संसद में हंगामे के आसार, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्षी दल, कांग्रेस ने कहा – सरकार को जगाएंगे