वेनेजुएला की राजधानी काराकस में ताबड़तोड़ 7 धमाकों की खबर ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। पहला धमाका स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 2 बजे हुआ। राजधानी में कई धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं और शहर में धुएं के गुबार उठते देखे गए हैं। शहर के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाज भी सुनाई दी। CBS के मुताबिक, ये हमले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर किए गए। इस हमले के बाद राष्ट्रपति मदुरो ने वेनेजुएला में आपातकाल घोषित कर दिया है।
राष्ट्रपति मदुरो ने वेनेजुएला में आपातकाल घोषित किया
वहीं हमलों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है। सरकार ने आधिकारिक बयान में अमेरिका पर कई राज्यों में आम नागरिकों और सैन्य ठिकानों पर हमले करने का आरोप लगाया है। सरकार ने कहा कि ये हमले काराकास के साथ-साथ मिरांडा, अरागुआ और ला गुएरा राज्यों में हुए। वेनेजुएला ने कहा अमेरिका पर तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सफल नहीं होंगी।
कई इलाकों में बिजली गुल
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेज आवाजें सुनी गई हैं। खबर है कि शहर का दक्षिणी इलाके में स्थित एक बड़े सैन्य अड्डे को अमेरिका ने निशाना बनाया है। इस पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई है। धमाकों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि, अभी तक पेंटागन न मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
फोर्टुना सैन्य अड्डे पर हमले की खबर
अल जजीरा ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि काराकास में मुख्य सैन्य अड्डे फोर्टुना के पास धमाके हुए हैं। अल जजीरा की लूसिया न्यूमैन ने कहा, “फोर्टुना अहम सैन्य अड्डा है। पूरे इलाके में कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद बिजली गुल हो गई। हमें अभी तक नहीं पता कि यह धमाका कैसे हुआ। यह भी मुमकिन है कि सेना के कुछ लोगों की अंदरूनी साजिश हो, जो मादुरो को हटाना चाहते हैं।”
लगातार बढ़ रहा है अमेरिका-वेनेजुएला में तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वेनेजुएला ने 1976 में अमेरिकी तेल कंपनियों को जबरन भगाया था और उनकी संपत्ति जब्त कर ली थी। ट्रंप इन्हें वापस करने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में दोनों देशों में तनातनी बढ़ी है। अमेरिका ने वेनेजुएला के आसपास सैन्य तैनाती बढ़ाई है। जवाब में वेनेजुएला ने 5 अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ट्रंप निकोलस मादुरो की सरकार को अवैध बताकर उन्हें हटाने की बात कह चुके हैं।
ट्रंप ने दी थी जमीनी हमलों की चेतावनी
इन धमाकों से ठीक पहले ट्रंप ने वेनेजुएला में जमीनी हमलों की चेतावनी दी थी। ट्रंप मादुरो पर ड्रग तस्करी का आरोप भी लगाते रहे हैं। अमेरिकी सेना बीते कुछ महीनों में दर्जनों नावों पर हमला कर चुकी हैं, जिनसे कथित तौर पर ड्रग तस्करी की जा रही थी। वहीं, मादुरो इन आरोपों को नकारते रहे हैं। उनका कहना है कि अमेरिका वेनेजुएला में तख्तापलट करवाना चाहता है, ताकि देश की तेल संपत्ति को हड़पा जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


