Venezuela President Nicolas Maduro: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार रात न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट में पेश किया गया।  ड्रग तस्करी और अवैध हथियारों के गंभीर आरोपों पर कोर्ट में उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया। कोर्ट में पेशी के दौरान बेहद ही सौम्य तरीके से मादुरो ने जज से कहा कि मैं शरीफ और सम्मानित आदमी हूं। मैं अपने देश वेनेजुएला का राष्ट्रपति हूं। मुझे रात के अंधेरे में किडनैप कर यहां लागा गया है। न्यूयॉर्क कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 17 मार्च को होगी।

मादुरो के वकीलों ने अमेरिकी कार्रवाई को सैन्य अपहरण बताया है। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन है। अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। बचाव पक्ष अमेरिकी अदालतों के अधिकार क्षेत्र (ज्यूरिस्डिक्शन) को भी चुनौती देने की तैयारी में हैं। उनकी कानूनी रणनीति का मुख्य आधार यही होगा कि अमेरिकी एजेंसियों ने विदेशी जमीन पर अवैध कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया।

निकोलस मादुरो ने कोर्ट में पेशी के दौरान एक ट्रांसलेटर के जरिए अपनी बात रखी। मादुरो ने स्पेनिश में कहा कि मुझे वेनेजुएला के काराकास में मेरे घर से पकड़ा गया था। मैं बेगुनाह हूं, मैं दोषी नहीं हूं। मैं एक शरीफ़ आदमी हूं। निकोलस मादुरो ने दावा किया कि उन्हें अपराधियों की तरह पकड़ा गया है और उपके साथ बुरा सलूक किया जा रहा है। यह एक तरह से उनके साथ अन्याय है। कोर्ट में जज के सामने मादुरो ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए खुद को बेगुनाह बताया। मादुरो की यह उनकी पहली अमेरिकी कोर्ट पेशी थी, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर अमेरिका की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए।

मादुरो के पैरों में बेड़ियां थीं

सुनवाई के दौरान मादुरो के पैरों में बेड़ियां लगी हुई थीं। वह और उनकी पत्नी एक ही मेज पर बैठे थे और दोनों ने हेडफोन लगाए थे ताकि अदालत में कही जा रही बातों को अपनी भाषा में समझ सकें। जज ने अदालत में दोनों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को पढ़कर सुनाया। इससे पहले मादुरो को लेकर एक हेलिकॉप्टर से अदालत के पास बने हेलिपैड पर उतरा गया था। हेलिकॉप्टर से उतरते ही उन्हें तुरंत एक वैन में बैठाया गया और वहां से सीधे अदालत ले जाया गया।

मादुरो की पत्नी सीलिया फ्लोरेस भी पेश हुईं

मादुरो की पत्नी सीलिया फ्लोरेस भी अदालत में पेश हुईं। उनके चेहरे पर चोट के निशान और पट्टी बंधी थी। उन्होंने खुद को वेनेजुएला की प्रथम महिला बताया और सभी आरोपों से इनकार किया। मादुरो और उनके सहयोगियों पर नशा तस्करों और आतंकी गिरोहों के साथ मिलकर अमेरिका में कोकीन पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप है। मादुरो पर मशीनगन रखने का भी आरोप है, जिसके लिए लंबी सजा हो सकती है। चार्जशीट में मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो गुएरा, गृह मंत्री डियोसडाडो काबेलो और कुख्यात गैंग ‘त्रेन दे अरागुआ’ के सरगना हेक्टर गुरेरो फ्लोरेस का नाम भी शामिल है। अमेरिका इस गैंग को विदेशी आतंकी संगठन मानता है।

जज ने वेनेजुएला के वाणिज्य दूतावास को गिरफ्तारी की सूचना देने के अधिकार की जानकारी दी

सुनवाई के दौरान निकोलस मादुरो लगातार नोट्स लेते रहे और उन्होंने जज एल्विन हेलरस्टीन से इन्हें अपने पास रखने की अनुमति मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अभियोजन पक्ष ने भी इसमें कोई आपत्ति नहीं जताई। जज ने मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को वेनेजुएला के वाणिज्य दूतावास को गिरफ्तारी की सूचना देने के अधिकार की जानकारी दी। दोनों ने दूतावास की मुलाकात की इच्छा जताई। निकोलस मादुरो के ‘नॉट गिल्टी’ की दलील के बाद जज ने उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस से पहचान और कानूनी प्रतिनिधित्व की पुष्टि कराई। अनुवादक के जरिए बोलते हुए फ्लोरेस ने भी आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। अदालत ने दोनों की दलील को आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया।

वेनेजुएला ने अपनी संप्रभुता पर बताया हमला

मादुरो के साथ हो रहे पूरे मामले को लेकर वेनेजुएला सरकार की भी प्रतिक्रिया आई है। वेनेजुएला सरकार ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बता रही है, जबकि अमेरिका इसे एक कानूनी कार्रवाई बता रहा है। वेनेजुएला सरकार का कहना है कि यह बहुत गलत है। ट्रंप सरकार ने गलत आरोप लगाए है। वहीं इस पूरे मामले ने दुनिया भर के कई देशों को अलर्ट कर दिया है, खासकर उन देशों को जो बड़े देशों के साथ राजनीतिक या सैन्य संघर्ष में शामिल हैं।

मादुरो पर क्या आरोप हैं?

अमेरिकी जांच एजेंसियों ने मादुरो पर चार गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें नार्को-टेररिज्म की साज़िश, कोकीन आयात करने की साजिश, मशीन गन और विस्फोटक हथियार रखने और ऐसे हथियार रखने की साजिश शामिल है। अमेरिका का दावा है कि मादुरो और उनके साथियों ने एक इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क के जरिए ड्रग तस्करी को संरक्षण दिया। मादुरो कोर्ट में खड़े होकर इन सभी आरोपों से इनकार करते रहे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m