IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल का 10वां मुकाबला खेला गया. केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी देखने को मिली. अय्यर ने आईपीएल 17वें सीजन का सबसे लंबा छक्का भी जमाया. शॉट इतना कड़क था कि बॉल स्टेडियम पार जा गिरी. जिसका वीडियो सामने आया है.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मैदान में आरसीबी के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. अय्यर ने सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़कर रिकार्ड बना दिया है, जिसे तोड़ पाना खिलाड़ियों के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है. इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 103 मीटर का छक्का ठोका था. इसके बाद आंद्रे रसेल का नंबर आता है, जिन्होंने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 102 मीटर लंबा छक्का मारा था.
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के नौंवें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्पिनर मयंक डागर गेंदबाजी के लिए आए. वेंकटेश अय्यर ने मयंक डागर के इस ओवर की चौथी गेंद पर ऐसा शॉट मारा कि बॉल आसमान को चीरते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम के पार चली गई. वेंकटेश अय्यर का यह छक्का 106 मीटर लंबा था. सोशल मीडिया पर वेंकटेश अय्यर के इस छक्के का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें