कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सभी प्लेयर्स अपना बेस्ट देते हैं. इन्हीं में से एक खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर हैं. जिन्होंने IPL में KKR के लिए खेते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया है. वो एक भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं, भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने अपनी सफलता का श्रेय IPL की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दिया है.
बता दें कि 2022 के IPL के लिए फ्रैंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को टीम में बनाए रखा है. जिसके बाद केकेआर में वापस आने पर खुश अय्यर ने कहा कि “फ्रैंचाइजी ने ब्लूज को सजाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मैं ईडन गार्डन्स में खेलने के लिए उत्सुक हूं, यह हमेशा खास होता है.”
इसे भी पढ़ें – IPL 2022 : लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं KL Rahul ? … पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कही यह बात …
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के अलावा आगामी आईपीएल के लिए सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है. वेंकटेश अय्यर यूएई और ओमान में आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान शानदार फॉर्म में थे और टीम को कई धमाकेदार शुरुआत दिया है. उन्होंने टूर्नामेंट में 10 मैच खेले और 41.11 की औसत और 130 के करीब स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए. केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल के दौरान अय्यर की प्रदर्शन को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए.
इसे भी पढ़ें – Last Solar Eclipse Of 2021: सूर्य ग्रहण के साथ बन रहा शनि अमावस्या का अद्भुत संयोग, शुभ फलदायक होती है इस राशियों की साढे-साती …
इस बीच, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी आगामी सत्र के लिए आईपीएल की नीलामी से पहले उन्हें बनाए रखने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद दिया. प्लेयर रिटेंशन पर बोलते हुए, केकेआर के एमडी और सीईओ, वेंकी मैसूर ने कहा, “हम सुनील, आंद्रे, वरुण और वेंकटेश को बरकरार रखते हुए वास्तव में खुश हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक