Ventilated Seat Cars Under 20 Lakhs: भारत के कई हिस्सों में गर्मी के मौसम में धूप में खड़ी कार में बैठना किसी सॉना में जाने जैसा लगता है. ऐसी स्थिति में वेंटिलेटेड सीट्स (हवादार सीटें) बड़ी राहत देती हैं. पहले वेंटिलेटेड सीट्स केवल लग्जरी कारों में ही मिलती थीं, लेकिन अब यह फीचर किफायती पैसेंजर कारों में भी उपलब्ध हो गया है.
Tata Motors, Hyundai, Kia, Volkswagen और MG जैसी प्रमुख कंपनियों ने हाल के वर्षों में अपनी कई गाड़ियों में वेंटिलेटेड सीट्स का विकल्प दिया है. आइए डालते हैं नज़र उन चार किफायती गाड़ियों पर, जो ₹20 लाख से कम कीमत में वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती हैं.
Also Read This: Honda April Discounts: कार खरीदने का सुनहरा मौका! कंपनी इन मॉडल्स पर दे रही है ₹76,100 तक के जबरदस्त फायदे…

1. Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer इस लिस्ट में इकलौती हैचबैक है जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं. इसका टॉप-स्पेक R3 वेरिएंट इस फीचर के साथ आता है. Altroz Racer में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी कीमत ₹11 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

2. Tata Punch EV (Ventilated Seat Cars Under 20 Lakhs)
Tata Punch EV भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. साथ ही यह देश की सबसे सस्ती SUV भी है जिसमें यह फीचर मिलता है. इसकी Empowered+ ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं. 25kWh और 35kWh के बैटरी विकल्पों के साथ, यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 365 किमी तक की रेंज देती है. इसकी कीमत ₹12.84 लाख से ₹14.44 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.

3. Maruti Suzuki XL6
Maruti Suzuki XL6 एक प्रीमियम MPV है जो कई शानदार फीचर्स के साथ आती है, जिनमें वेंटिलेटेड सीट्स भी शामिल हैं. इसकी कीमत ₹13.31 लाख से ₹14.71 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. वेंटिलेटेड सीट्स का विकल्प सिर्फ टॉप वेरिएंट Alpha+ ट्रिम में मिलता है.

4. Hyundai Verna (Ventilated Seat Cars Under 20 Lakhs)
Hyundai Verna इस सूची की एकमात्र सेडान है जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर मिलता है. इसकी कीमत ₹14.83 लाख से ₹17.55 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. Verna के टॉप-स्पेक SX(O) वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं.
अगर आप गर्मी के मौसम में ड्राइविंग को आरामदायक बनाना चाहते हैं तो ये गाड़ियां बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं. बजट और ज़रूरत के हिसाब से अपनी पसंदीदा कार का चुनाव करें और इस भीषण गर्मी में भी ठंडी और सुकूनभरी ड्राइविंग का आनंद लें.
Also Read This: मारुति का नया दांव: FY26 में लॉन्च होगी नई SUV, क्या यह 7-सीटर ग्रैंड विटारा होगी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें