रायपुर. अगर आपको बार-बार भूख लग रही हो या आपकी नींद भूख के कारण खुल जाती हो. खाने के कुछ समय बाद ही आपको लगता हो कि आपका पेट खाली है या चटपटा मीठा खाने की लगातार इच्छा बनी रही हो तब जरूर आप दिखाएं कि आपकी शुक्र की दशा तो नहीं चल रही है. जब शुक्र की दशा चल रही हो और शुक्र दशम भाव दशमेश होकर राहु जैसे ग्रहों के साथ बैठ जाए, तब ऐसे में के कारण या मन नहीं लगने के कारण नींद ज्यादा आती है, भूख लगती है ज्यादा पौष्टिक आहार लेने की इच्छा होती है.
जिसमें प्रोटीन हो जो कई बार आपके लिए स्वास्थ्यवर्धक नहीं हो सकता, इसलिए अगर आपकी भी खाने की लगातार इच्छा हो रही है भूख लग रही है तो आप एक बार दिखा ली कि कहीं शुक्र की दशा तो नहीं अगर शुक्र की दशा चल रही हो या शुक्र आपका अनुकूल हो, तो जरूर शुक्र की शांति करानी चाहिए.
इसके लिए दुर्गा कवच का पाठ करना चाहिए. दुर्गा सप्तशती का पाठ किसी विद्वान आचार्य से कराना चाहिए. इसके अलावा सफेद वस्तुएं जैसे चीनी चावल दूध सफेद वस्त्र इत्यादि का दान करना चाहिए. इसके साथ ही सुहाग की सामग्री सुहागन स्त्री को दान करना चाहिए. अथवा ब्राह्मण को दान करना चाहिए. इसके अलावा दुर्गा माई के मंदिर के दर्शन करना चाहिए, ऐसा करने से शांत होगा और आपके भूख भी शांत होगी.