Shukra Gochar 2025: 5 जुलाई 2025 को शुक्र ग्रह वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर रहा है. यह राशि परिवर्तन दोपहर लगभग 2:30 बजे होगा, और इसका असर सीधे तौर पर प्रेम, सौंदर्य, कला, फैशन, रिश्तों और सोच-विचार से जुड़े मामलों पर दिखेगा. वृषभ में शुक्र अपनी ही राशि में था, जहाँ यह स्थिर, भोगप्रिय और भावुक परिणाम देता है.
लेकिन जैसे ही यह मिथुन में प्रवेश करता है, ऊर्जा का फोकस संवाद, उत्साह, जुड़ाव और नई सोच की ओर मुड़ जाता है. यह समय होगा जब लोग अपने रिश्तों में अधिक खुलापन चाहेंगे, संप्रेषण कौशल तेज होगा और सौंदर्य या मनोरंजन से जुड़ी इंडस्ट्री में हलचल देखी जाएगी. यह समय नेटवर्किंग, ऑनलाइन डेटिंग, लेखन, संगीत, और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद उत्तम है.
Also Read This: कौन-से दिन नहीं धोना चाहिए सिर? जानिए इसके पीछे के धार्मिक कारण

Shukra Gochar 2025
किस पर पड़ेगा सबसे अधिक असर? (Shukra Gochar 2025)
- मिथुन, कुंभ और तुला राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत लाभकारी रह सकता है.
- सिंह और मीन राशि के लिए भी यह सकारात्मक अवसर लेकर आएगा.
- वहीं कन्या और धनु राशि वालों को अपने शब्दों और संबंधों में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
Also Read This: जानिए किस राशि के लोग पैसे कब, कहां और कैसे खर्च या बचत करते हैं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें