21 अगस्त को ग्रहों की चाल में अहम परिवर्तन होने जा रहा है. इस दिन शुक्र ग्रह चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करेंगे. खास बात यह है कि कर्क राशि में पहले से ही बुध ग्रह विराजमान हैं. ऐसे में दोनों शुभ ग्रहों की युति बन जाएगी, जिसे ज्योतिष में बेहद लाभकारी माना गया है. शुक्र प्रेम, सौंदर्य और भौतिक सुखों का कारक है, जबकि बुध बुद्धि, व्यापार और संवाद का. इन दोनों का मिलन जीवन के कई क्षेत्रों में सकारात्मक असर लाएगा.

विशेष रूप से कर्क, मीन, वृश्चिक, मिथुन, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह युति बेहद शुभ फलदायी रहेगी. इन राशियों को रिश्तों में सामंजस्य, प्रेम जीवन में प्रगाढ़ता और दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा. वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ और नए अवसर मिल सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय रचनात्मकता और एकाग्रता बढ़ाने वाला होगा.
हालांकि यह स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी. 29 अगस्त को बुध अस्त हो जाएंगे, जिससे उनकी शक्ति क्षीण हो जाएगी और असर घटने लगेगा. इसलिए ज्योतिषाचार्य सलाह देते हैं कि 21 से 29 अगस्त तक का यह समय रिश्तों को संवारने, नए अवसरों का लाभ उठाने और रचनात्मक कार्यों में आगे बढ़ने के लिए सबसे उत्तम है.
इस अवधि में जल तत्व की राशियों (कर्क, वृश्चिक, मीन) को विशेष लाभ मिलेगा, जबकि वायु तत्व की राशियां (मिथुन, तुला, कुंभ) भी धन लाभ और सामाजिक सम्मान पा सकती हैं. शुक्र-बुध की यह युति भावनाओं और बुद्धि का अद्भुत संतुलन लाकर जीवन को नई दिशा देगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक