प्रेम आकर्षण, धन ऐशोआराम, सौंदर्य, विलास और लाइफस्टाइल के कारक शुक्र 26 नवंबर से वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं. पहले विशाखा फिर अनुराधा और अब 9 दिसंबर को जेष्ठा नक्षत्र में अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. शुक्र इस राशि में 20 दिसंबर तक रहेंगे. इसके बाद बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. शुक्र के नक्षत्र परितर्वन का असर कुछ राशियों पर दिखेगा. इस दौरान शांति, सद्भाव और निजी रिश्तों में सुधार देखने को मिलेगा. इसके अलावा, फाइनेंशियल फैसले और इन्वेस्टमेंट भी फायदेमंद होने की संभावना है.

मिथुन राशि : नक्षत्र परिवर्तन का असर मिथुन राशि वालों को फायदेमंद साबित होने वाला है. निजी और प्रोफेशनल लाइफ के रिश्तों में तालमेल बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ चले आ रहे पुराने मतभेद सुलझेंगे. आर्थिक रूप से समय निवेश और नए प्लान के लिए अच्छा रहेगा. परिवार में शांति रहेगी.
कन्या राशि: समय खास रहने वाला हैं. नक्षत्र परिवर्तन खुशियां और प्रेम लेकर आएगा. कार्य स्थल और नौकरी में प्रमोशन के चांस है. कोराबार या नौकरी में जरूरी फैलने लेने में मदद मिलेगी. मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में सभी के साथ तालमेल बन रहेगा. धन और समृद्धि के लिहाज से भी समय उत्तम रहने वाला है.
वृश्चिक राशि: चुंकि आपकी राशि में ही शुक्र का गोचर है. ये नक्षत्र परिवर्तन अवसर और चुनौतियां दोनों का मिश्रण लेकर आएगा. प्रेम संबंधों में गहनता बढ़ेगी. नौकरी में अचानक ऐसा अवसर भी मिल सकता है, जो लंबे समय की तरक्की दिला सकता है. धन आने के नए स्त्रोत खुलेंगे. लेकिन मानसिक थकान, नींद से सबधित समस्या उभर सकती है. लोग आपकी बातों और व्यक्तित्व से प्रभवित होंगे.
मीन राशि: शुक्र का ज्येष्ठा नक्षत्र में आना बेहद शुभ है. निजी जीवन बेहतर होगा. सामाजिक संपर्क बढेगा. इसी प्रकार का तनाव जो बना हुआ था वह समाप्त होगा. धन के लेन-देन में फायदा होगा. धन निवेश के नतीजे शुभ होंगे. आपकी जिंदगी में खुशियां, खुशहाली आएगी. इस दौरान आध्यात्मिक कामों में समय बिताने से आपके मन को शांति मिलेगी. बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


