मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महारैली के दौरान पंजाब के राज्यपाल पर टिप्पणी के बाद दोनों के बीच जुबानी जंग फिर से शुरू हो गई है।
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि पंजाब में मेरी सरकार है, क्योंकि सारे आदेश मेरे हस्ताक्षर के साथ ही निकलते हैं, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री को भी इस हिसाब से बर्ताव करना चाहिए। मुझे छोटी-छोटी बात याद रहती है, किसी को कोई गलतफहमी न रहे।’
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणियों पर सोमवार को दिए बयान के कुछ घंटे बाद ही मुख्यमंत्री मान ने भी उन्हें जवाब दिया। मुख्यमंत्री मान ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, जिसमें पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल द्वारा अभिभाषण पढ़ते समय की घटना रिकार्ड है। मुख्यमंत्री ने लिखा- माननीय राज्यपाल साहब जी, आपकी मांग के अनुसार लीजिए वीडियो सबूत… पहले आपने माई गवर्नमेंट कहा फिर विरोधी पक्ष के कहने पर आप सिर्फ गवर्नमेंट कहने लगे…. जब मैंने आपको सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में बताया कि जो लिखा है वही बोलना होगा तो आप मुझे सही ठहराते हुए माई गवर्नमेंट कहने लगे… राज्यपाल साहब मैं तथ्यों के बिना नहीं बोलता….
मुख्यमंत्री मान ने दिल्ली में अपने भाषण में वह वाकया याद दिलाया था, जिसमें विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल से अभिभाषण पढ़ते समय ‘माई गवर्नमेंट’ कहलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की चुनौती दे डाली थी।
इसके साथ ही राज्यपाल की ओर से बजट सत्र बुलाने की अनुमति न देने और राज्य सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाकर यह अनुमति हासिल करने का मुद्दा भी उठाया था। राज्यपाल पुरोहित ने कहा- ‘मुख्यमंत्री से यह पूछना चाहिए कि जब राज्यपाल मेरी सरकार कह रहे हैं, तो राज्य का मुख्यमंत्री उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है।
मुख्यमंत्री मान ने मेरे 10 पत्रों में से किसी का जवाब नहीं दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है कि मुख्यमंत्री प्रत्येक पत्र का जवाब दें, लेकिन मान सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी नहीं मान रहे।’
राज्यपाल ने जब पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री भगवंत मान इस प्रकरण में दोषी हैं, तो राज्यपाल ने कहा- ‘आप रिकॉर्ड पेश करो, अगर मैंने कभी अपनी सरकार के खिलाफ कुछ बोला हो। मैं एक बार नहीं, 50 बार बोलता हूं कि पंजाब में मेरी सरकार है।’ उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने विधानसभा का जो विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है, उसकी मंजूरी भी वही (राज्यपाल) देंगे।
सरकार क्या-क्या कर रही, सब जमा कर रहा हूं
पंजाब के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के अश्लील वीडियो मामले पर एक्शन में देरी को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि सरकार क्या-क्या कर रही हैं। वह सब कुछ जमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब ऐसे 15-20 मामले हो जाएंगे, उसके बाद वह ऊपर जाएंगे। कहां जाएंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास दो ही रास्ते हैं या तो वह सुप्रीम कोर्ट या फिर राष्ट्रपति के पास जाएंगे।
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…
- AUTO EXPO 2025 : Hyundai ने Creta 1.0T Flex Fuel Engine किया पेश, जानिए क्या है कीमत
- पीएम मोदी समेत इन नेताओं पर हो सकता है हमला! पुलिस खुफिया विभाग के इनपुट से मचा हड़कंप, 26 जनवरी और दिल्ली चुनाव को लेकर अलर्ट