दिल्ली। आज सुप्रीम कोर्ट वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले में अपना फैसला सुनाएगा। कोर्ट के इस फैसले पर सबकी नजरें टिकी हैं।
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त को प्रशांत भूषण की सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। प्रशांत भूषण को सजा सुनाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल से राय मांगी थी। जिस पर वेणुगोपाल ने कहा था कि प्रशांत भूषण को चेतावनी देकर छोड़ देना चाहिए। दरअसल, प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने का आरोप है।
सुप्रीम कोर्ट ने जुडिशियल सिस्टम के प्रति अपमानजनक ट्वीट के लिए प्रशांत भूषण से माफी मांगने को कहा था। जिसके बाद भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इनकार कर दिया था। बता दें कि अदालत की अवमानना के जुर्म में उन्हें अधिकतम छह महीने तक की कैद या दो हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों की सजा हो सकती है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सुप्रीम कोर्ट आज उन्हें क्या सजा सुनाता है।