कुंदन कुमार/पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बहुत जल्द ही इंटरमीडिएट के रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा. इस परीक्षा में अब परीक्षा समिति ने टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में विभिन्न जिले के टॉपर छात्र-छात्रा अपने अभिभावक के साथ बोर्ड ऑफिस पहुंच रहे है, ऐसे में तमाम छात्रों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

40 बच्चों ने किया टॉप 

जहां छात्रों एवं उनके अभिभावकों में खुशी देखी जा रही है. वहीं, उन शिक्षण संस्थानों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है, जिनके ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. ऑनलाइन पढ़ाई कर इस बार कई संस्थानों के बच्चों ने टॉप किया है. साइंस संग्रह ऑनलाइन कोचिंग संस्थान के 40 बच्चों ने इस बार इंटर में टॉप किया है. 

‘ऑनलाइन कोचिंग का मिला मदद’

मुजफ्फरपुर के रणधीर कुमार ने कहा कि हमने साइंस संग्रह ऑनलाइन कोचिंग का क्लास लिया था. बहुत कम पैसे में ही हमने ऑनलाइन कोचिंग किया. हमारे पिताजी किसान हैं. हम लोग ज्यादा ट्यूशन फी देकर पढ़ाई नहीं कर पाते. अगर ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा नहीं होती, तो कुछ नहीं कर पाते. इसीलिए हम तमाम शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने ऑनलाइन कोचिंग हमें करवाया. 

‘इंटर परीक्षा की करवाते हैं तैयारी’

साथ ही उन्होंने कहा कि साइंस संगम में ऑनलाइन के अलावे ऑफलाइन का भी व्यवस्था था, जहां कहीं भी समस्या होती थी. हम कॉल करते थे और केंद्र पर पहुंचकर अपने सवाल का जवाब शिक्षक से समझ लेते थे. साइंस संग्रह के मेंटर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गरीब बच्चे कम से कम पैसे में ऑनलाइन पढ़ाई कर ले और इसी उद्देश्य से हम लोग इंटर परीक्षा की तैयारी करवाते हैं और इस बार हमारे ज्यादा से ज्यादा बच्चे टॉप किए हैं.

‘अच्छा इंसान बन सके’

निश्चित तौर पर अगले सत्र में भी स्टूडेंट का ऑनलाइन एडमिशन हमारे यहां जारी है और हमारी कोशिश रहेगी कि गरीब बच्चों को कम से कम पैसा देकर अच्छी तैयारी कर लें. अच्छा मार्क्स अगर आता है, तो उनका मनोबल ऊंचा होता है और वह पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बन सके यही मेरा उद्देश्य है. बिहार के बच्चों को हमारी संस्थान पढ़ाई करने में काफी मदद करता है, जो आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बारिश और तेज आंधी में दीवार गिरने से महिला की हुई मौत, 2 लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी