राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना और ब्लैक फंगस पर जमकर राजनीति हो रही है. इस महामारी में पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर पलटवार किया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सज्जन सिंह, जनता की आवाज जमीन से उठाएं, इसीलिए उन्हें जनता ने विधानसभा पहुंचाया है.

शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सत्र तो आगे भी चलेगा, लेकिन इस महामारी में जरूरत ये है कि जमीन में उतरकर जनता की सेवा की जाए.

इसे भी पढ़ें : MP एक जून से होगा अनलॉक, सारंग ने दिए संकेत, कहा- 31 मई तक पूरी ताकत से रोकेंगे कोरोना

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार से ब्लैक फंगस पर आपातकालीन विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें