नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं साथ ही दिवाली में हुई आतिशबाजी के कारण यहां प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है. दिल्ली में आज शुक्रवार को कम दृश्यता और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के तहत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 390 रहा. वहीं राजधानी में हल्का कोहरा छाया रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

गैस चैंबर में तब्दील होती दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने की बढ़ी घटनाएं

17 नवंबर से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक गिरने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्ररता 93 प्रतिशत आंकी गई. सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, सुबह 9 बजे हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर 167 और 90 दर्ज किया गया.

दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू, 10 विभागों को जिम्मेदारी, खुले में आग लगाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

 

वहीं गुरुवार को दिल्ली ने 24 घंटे का एक्यूआई 411 दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के 39 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से अधिकांश ने वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया है.
सफर ने कहा कि अगले दो दिनों तक इसके ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने की संभावना है.
वायु प्रदूषण की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर पराली जलाने के मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों की बैठक बुलाने के लिए कहा है, ताकि लोगों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें.