दिग्गज एक्टर और फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) को लेकर एक दुखद खबर आ रही है. आज यानी शुक्रवार सुबह 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था. उनकी देशप्रेम वाली फिल्मों के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था.

बता दें कि मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली है. मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, ‘…महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे. यह फिल्म उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
1960-70 के दशक में अपने करियर के शिखर पर पहुंचने वाले मनोज कुमार (Manoj Kumar) न सिर्फ एक प्रभावशाली एक्टर थे, बल्कि उन्होंने भारतीय सिनेमा में भारत के किरदार के रूप में एक ऐसा आदर्श स्थापित किया, जिसे आज भी याद किया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक