दिग्गज एक्ट्रेस रेखा और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. दोनों मुंबई के एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां, रेखा को शत्रुघ्न सिन्हा (Shartughan Sinha) का पैर छूते देखा जा रहा है. समारोह में सीनियर एक्ट्रेस रेखा ने जब शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी पत्नी के साथ देखा, तो वह आगे बढ़ीं और उन्होंने इस एक्टर के पैर छू लिए. इस शादी के रिसेप्शन में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.
बता दें कि यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रेखा शत्रुघ्न (Shartughan Sinha) की पत्नी पूनम और बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ भी प्यार से मिलते हुए दिखाई दे रही हैं. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …
उम्र का हिसाब
रेखा ने शत्रुघ्न सिन्हा (Shartughan Sinha) के पैर छूने के बाद पैपराजी के लिए एक्टर के साथ तस्वीरें भी खिंचाई. यह वीडियो सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया में लोगों को आश्चर्य हुआ कि रेखा ने शत्रुघ्न सिन्हा के पैर क्यों छुए. लोग सवाल करने लगे कि क्या वे लगभग एक ही उम्र के नहीं हैं?
कई यूजर्स ने शत्रुघ्न (Shartughan Sinha) के प्रति रेखा के इस भाव की सराहना की. उनकी तारीफ की और उन्हें बेहद शालीन बताया. गौरतलब है कि रेखा 69 साल (Rekha Age) की हैं और शत्रुघ्न 77 साल के हैं. इवेंट में रेखा ने सुनहरे, हरे और नीले रंग की सिल्क साड़ी पहनकर पहुंची थीं. उनका लुक हमेशा की तरह पूरा पारंपरिक-भारतीय था. उन्होंने गजरा भी लगाया था. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …
बंद थी बातचीत
उल्लेखनीय है कि रेखा और शत्रुघ्न ने रामपुर का लक्ष्मण, दो यार, कशमकश, कहते हैं मुझको राजा, परमात्मा, जानी दुश्मन, मुकाबला, चेहरे पे चेहरा और माटी मांगे खून जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन एक दौर ऐसा आया था कि जब दोनों के बीच किसी बात पर मनमुटाव हो गया और उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत बंद कर दी.
वहीं, एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बताया था कि रेखा और मैंने अपना करियर लगभग एक साथ शुरू किया था. कई फिल्में साथ में की. लेकिन कुछ मूर्खतापूर्ण मुद्दों पर हमारे मतभेद हो गए. उसके बाद, हमने 20 साल से अधिक समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और रेखा करीबी दोस्त थीं. इसलिए रेखा के साथ मेरा मनमुटाव मेरी पत्नी और रेखा की दोस्ती में मुश्किलें पैदा कर रहा था. खैर, बाद में पूनम ने ही मेरी और रेखा की बातचीत वापस शुरू कराई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक