अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद बागियों के मान मनौव्वल में पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है। अब सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) में तैयार हो रही है। जानकारी के अनुसार बागियों की सूची तैयार होने के बाद पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

बता दें कि कल ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बागियों के खिलाफ पार्टी के संविधान के तहत कार्रवाई की बात कही थी। इसी कड़ी में देर रात तक पार्टी ने बागियों की सूची बना ली है। प्रदेश कार्यालय ने सभी जीलों से पूरी जानकारी तलब कर ली है। पार्टी ऐसे बागी प्रत्याशियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई करेगी। इधर संगठन क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ कई बागियों को मनाने में सफल रहा लेकिन फिर भी कई भागी अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। इससे ऐसा लगता है कि बागी चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

इधर राष्ट्रपति प्रत्याशी चयन के लिए पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व का बीजेपी के जनजतीय नेता आज आभार जताएंगे। यह कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उपस्थित रहेंगे। मध्यप्रदेश के जनजातीय वर्ग के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एकत्रित होकर जनजातीय वर्ग की महिला कार्यकर्ता को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर आभार जताएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus