मनीष मारू, आगर मालवा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के शौर्य संचलन कार्यक्रम में विहिप नेता कुंदन चंद्रावत के तीखे बोल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि विहिप की स्थापना इस उद्देश्य से की गई थी कि हमारे ऊपर कलंकरूपी मस्जिदें, मदरसे और मिशनरियां खड़े हैं उसे उखाड़ फेंके। 1992 में हिंदू समाज ने वो कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या तो अभी झांकी है काशी और मथुरा बाकी है। जो लोग आज राम मंदिर का ताला खुलवाने की बात कर रहे हैं कि हमने खुलवाया था। वे लोग हिंदू नहीं है। वे क्रास ब्रीड के लोग हैं। उनके मां कोई और बाप कोई और हैं। इस राष्ट्र को अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो सत्ता के गलियारों पर हमारा कब्जा होना जरूरी है। इस देश में अगर सौहार्द से रहना है तो यह मानना पड़ेगा कि यह देश हिंदुओं का था हिंदुओं का है और हिंदुओं का ही रहेगा।
शहर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के शौर्य संचलन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छावनी झंडा चौक पर बौद्धिक सत्र आयोजित की गई। बौद्धिक सत्र में कुंदन चंद्रावत प्रचार प्रसार प्रमुख विहिप ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली की गद्दी पर वही बैठेगा जो हिंदू हित की बात करेगा। सरपंच की गद्दी पर भी वही बैठेगा जो हिंदू हित की बात करेगा। सरपंच की गद्दी से लेकर दिल्ली की गद्दी तक वही बैठेगा जो हिंदू हित की बात करेगा।
टीकमगढ़ में भी किया शौर्य संचलन
सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। जिले में आज विश्व हिन्दू परिषद के बजरंगियों द्वारा शहर में विशाल शौर्य संचलन निकाला गया। कार्यक्रम में सैकड़ों बजरंगियों ने शहर में पैदल मार्च कर अपने हाथों में ध्वज लेकर शंखनाद किया और हिंदू धर्म को जिंदा रखने का आह्वान किया।
महंत राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह शौर्य संचलन क्यों किया जाता है। उन्होंने कहा कि बजरंगियों ने ही अयोध्या में बाबर के द्वारा बनवाई गई बाबरी मस्जिद को गिराया था। तभी से सभी बजरंगी गीता जयंती पर शौर्य दिवस मनाते और पूरे देश में संचलन करते हैं। हाथों में तिरंगा लेकर आज इस शौर्य संचलन के दौरान जिलेभर के बजरंगी पूरे उत्साह के साथ इसमें शामिल हुए। जानकारी पप्पू पाठक ने दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक