नेहा केसरवानी, रायपुर। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार हिंदुओं के हित में काम कर रही है, ये दिखाने की कोशिश करती है. लेकिन जब हिंदू और मुस्लिम दोनों में से किसी एक को चुनने की बात आती है, तो वह झिझक जाती है.

आलोक कुमार ने कहा कि जो पार्टी हिंदुत्व का सोचती हैं, हम उसका समर्थन करते हैं. कांग्रेस निर्णय करेगी कि वो किधर जाना चाहती है. धर्मांतरण को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के समय में धर्मांतरण हो, गलत है. लेकिन छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है.

चुनाव की वजह से धर्मांतरण के मुद्दे को उठाए जाने के सीएम भूपेश बघेल के आरोप को आलोक कुमार ने खारिज करते हुए कहा कि अभी चुनाव का समय है, हम जहां भी बैठक करेंगे, वहां पर चुनाव से जोड़ा जाएगा.

वहीं छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रामायण के आयोजन का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार कोई भी हो, रामायण महोत्सव करेगी तो हमे आंनद होगा. जनता भी समझती है कि हृदय से हो रहा है, या राजनीति के लिए किया जा रहा है.

विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक का जिक्र करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि बैठक में लव जिहाद, धर्मांतरण, महिलाओं के प्रति अन्याय रोकने पर विचार किया जा रहा है. यूनिफार्म सिविल कॉर्ड लाने सरकार कदम बढ़ा रही है, हम इसका स्वागत करते हैं.