सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे लक्षित हिंसा और राज्य सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ शुक्रवार 19 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के आह्वान पर पूरे देश में आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसी कड़ी में मिर्जापुर में भी विहिप, संत समाज, विचार परिवार और विभिन्न हिन्दू संगठनों की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 11 बजे सिटी क्लब से हुई, जहां भारी संख्या में ओम ध्वज लिए कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. वहां से रैली के रूप में सभी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से बंगाल में हो रही हिंदू विरोधी हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए राज्य में शीघ्र राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रहे अत्याचार अब असहनीय हो चुके हैं और केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें : बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहती हैं सीएम ममता, राज्य को हिंदू विहीन करने की साजिश- महंत परमहंस आचार्य

प्रदर्शन में पूज्य संतों के साथ-साथ बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा वर्ग भी शामिल रहा. सभी ने एकजुट होकर हिंदुत्व की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता की आवाज बुलंद की. विश्व हिंदू परिषद ने देशभर के राष्ट्रभक्तों से अपील की है कि वे ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और हिंदू समाज की सुरक्षा, सम्मान और अस्तित्व के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें.