अयोध्या. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का भव्य मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समूचे देश को जोडऩे की तैयारी कर रही है। दरअसल, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव एवं विहिप उपाध्यक्ष चम्पत राय ने सोमवार को यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद की संयुक्त दो दिवसीय बैठक श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समूचे देश को जोडऩे की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया।
चंपत राय ने बताया कि बैठक में श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जन की सहभागिता और संगठन को इस कार्यक्रम के माध्यम से गतिशील करने को लेकर भी मंथन हुआ। संगठन पदाधिकारियों का मानना है कि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम के ही भांति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देश भर के पांच लाख गांवों को जोड़ा ही न जाय बल्कि इन स्थानों पर नवीन विहिप हित चिंतकों का भी निर्माण हो जिससे संगठन का आधार भी मजबूत होगा।
राय ने बताया कि आज श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय पर विहिप की केन्द्रीय बैठक में पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा इस युग का आध्यात्मिक, सांस्कृति, लोक जागरण की सिद्धि का स्वरूप ग्रहण करेगा जिससे राष्ट्र भक्ति और धर्म निष्ठा और मजबूत होगी। देश के विभिन्न प्रांतों से सम्पर्क और कार्यकर्ताओं के समन्वय रखने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अयोध्या आये सैकड़ों प्रमुख पदाधिकारियों ने देश के हर राज्य और जिला प्रखंडों और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सम्पर्क पर बल दिया।
पदाधिकारियों ने कहा कि हर ग्राम की सहभागिता उसी प्रकार की होगी जैसी शिलापूजन व कारसेवा के दौरान थी। बैठक में कहा गया कि देश भर के दो हजार संत धर्माचार्यों ने विहिप का संत सम्पर्क विभाग सीधे सम्पर्क कर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित करेगा।
इसे भी पढ़ें: बाराबंकी में कच्ची दीवार गिरने से भाई-बहन की मौत, मचा कोहराम
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक