स्पोर्ट्स डेस्क. बीसीसीआई पर पैसों की बारिश हुई है. वायकॉम 18 ने डिजनी स्टार और सोनी को पछाड़कर आगामी महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार पांच वर्षों के लिए 951 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. टी20 लीग के लिए नीलामी मुंबई में सोमवार को क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय पर आयोजित की गई. पहले महिला आईपीएल के मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है. इसमें पांच टीम हिस्सा लेंगी और सभी मैच मुंबई में होंगे.
बता दें कि, वैश्विक अधिकार तीन श्रेणी के हैं जिनमें टीवी, डिजिटल और संयुक्त अधिकार शामिल हैं. वायकॉम 18 ने संयुक्त अधिकारों के लिए सफल बोली लगाई. पुरुष आईपीएल में तीनों अधिकार अलग-अलग बेचे गए.
पिछले कुछ समय में महिला क्रिकेट काफी आगे बढ़ा
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि, पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट काफी आगे बढ़ा है. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न द्विपक्षीय सीरीज इस बात की गवाह है कि, महिला क्रिकेट भारत में कितना लोकप्रिय हो चुका है. यह उचित था कि हम अपनी महिला टी20 लीग शुरू करें और प्रशंसकों को अधिक महिला क्रिकेट देखने का मौका दें.
प्रति मैच 7 करोड़ 9 लाख रुपए होगी फीस
बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार अगले पांच वर्षों में प्रति मैच सात करोड़ नौ लाख रुपए फीस होगी. उन्होंने कहा कि प्रसारणकर्ता खेल को व्यापक दर्शकों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लीग में उनकी सक्रिय रुचि एक स्पष्ट संकेत है कि महिला आईपीएल सही दिशा में आगे बढ़ रही है. सात करोड़ नौ लाख रुपए का प्रति मैच मूल्यांकन है जो पहले कभी महिलाओं के मुकाबलों के लिए नहीं मिला था.
शाह ने कहा कि मैं 951 करोड़ रुपए की संयुक्त बोली के साथ टीवी और डिजिटल दोनों अधिकारों को हासिल करने के लिए वायकॉम 18 को बधाई देता हूं और उनका स्वागत करता हूं. यात्रा अच्छी और सही मायने में शुरू हुई है और हम इस महीने एक और बड़ा कदम उठाएंगे जब पांच फ्रेंचाइजी की घोषणा की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक