रायपुर. अपोलो कालेज ऑफ फॉर्मेसी रायपुर में ‘प्लांट टिशू कल्चर’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश एवं प्रदेश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविदों ने अपने व्याख्यान दिये. आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार को इस राष्ट्रीय सेमीनार में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के समापन सत्र मे ”यंगेस्ट वाईस चांसलर“ और ”आउट स्टैंडिंग एकेडिमिक एम्सलेंस अवार्ड“ की घोषणा की गई.
आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार को इस सेमीनार में ”यंगेस्ट वाईस चांसलर“ का अवॉर्ड दिया गया. ज्ञात हो कि यह सम्मान भारत के सभी कुलपतियों के उम्र के गणना के आधार पर दिया गया. साथ ही आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा वनांचल क्षेत्र में स्थापित होने के बावजूद रोजगार परक, उद्योग अनुरूप एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम की उपलब्धता और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ठ कार्यो से प्रदेश और देश में उच्च शिक्षा में एक अहम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है. इन उपलब्धियों को देखते हुये विश्वविद्यालय के कुलपति डा. आनंद महलवार को ”आउट स्टैंडिंग एकेडिमिक एम्सलेंस अवार्ड“ से भी सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डा. आनंद महलवार ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक, उपलब्ध सुविधाये एवं छात्र-छात्राओं के संयुक्त कार्यो के परिणाम स्वरूप ही आज हमें आउट स्टैंडिंग एम्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. डॉ. महलवार ने अपने संबोधन में अपोलो कालेज के प्राचार्य डॉ. योगेश पाउनिकर और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक