हेमंत शर्मा, इंदौर। कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान ने अमेरिका के जरिए परमाणु बम की धमकी दी, तब अटलजी ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से स्पष्ट कह दिया था कि जब तक एक भी पाकिस्तानी भारत की जमीन पर है तब तक हमला नहीं रुकेगा और अगर पाकिस्तान परमाणु बम का उपयोग करेगा तो अगली सुबह पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा। यह बात देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कही। वे पूर्व प्रधानंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत कई विशिष्टजन मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के 100वें जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अटल फाउंडेशन की ओर से शून्य से शतक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। अटलजी की भतीजी और अटल फाउंडेशन की प्रमुख माला वाजपई तिवारी ने अटलजी के व्यक्तित्व के बारे में बात करते की।

उपराष्ट्रपति अटलजी के साथ के अनुभवों को किया शेयर

बता दें कि स्व अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म जयंती वर्ष में देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में डेली कॉलेज के धीरूभाई अंबानी सभागृह में हुए गरिमामय कार्यक्रम शून्य से शतक में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने अटलजी के साथ अपने दिनों, कार्यों और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अटलजी कई बार अधिवेशन, इलेक्शन कैंपेन और अन्य कार्यक्रमों के सिलसिले में उनके घर भी आए.. तभी से अटलजी को करीब से जानने का मौका मिला। अपनी राजनीति के शुरुआती दिनों से ही अटलजी से बात कर मार्गदर्शन लेते थे। इसलिए उनका राजनीतिक जीवन अटलजी के विचारों, कार्यों से प्रभावित रहा है।

दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तान

उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान ने परमाणु हथियार की धमकी दी थी। अमेरिका से दबाव भी बनाया था। लेकिन अटलजी ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से स्पष्ट कह दिया था कि कहा कि जब तक एक भी पाकिस्तानी भारत की जमीन पर है तब तक हमला नहीं रुकेगा और अगर पाकिस्तान परमाणु बम का उपयोग करेगा तो अगली सुबह पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा।

CM डॉ मोहन ने कही ये बात

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अटलजी को अलग ही अंदाज में याद किया। सीएम ने कहा कि अटलजी ने हमेशा सिद्धांत के साथ राजनीति की। उन्होंने 24 दलों को साथ लेकर समन्वय के साथ सरकार चलाई। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश में मायावती, तमिलनाडु में जयललिता के साथ सरकार चलाई। ममता, जयललिता, मायावती सब ही सब जगदंबा जैसी हैं, कैसे सरकार चलाई ये अटलजी ही जानते हैं और वे ही ऐसा कर सकते हैं।

इन्हें किया गया सम्मानित

इस कार्यक्रम में चार विभूतियों को अटल अलंकरण से अलंकृत किया गया। इनमें राष्ट्र कवि सत्यनारायण सत्तन, राजनेता सत्यनारायण जटिया, क्रिकेट प्रशासक संजय जगदाले और पशु सेवक पारंग शुक्ला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अटलजी के जीवन पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ। साथ ही अटलजी से जुड़े संस्मरणों पर आधारित किताब के तीसरे संस्करण सदा अटल महाग्रंथ के कवर पेज का भी लोकार्पण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H