लुधियाना. पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) लुधियाना में कल एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कृषि क्षेत्र से जुड़े 400 से अधिक विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें खेती से संबंधित नई तकनीकों, नीतियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर चर्चा की जाएगी।
इस आयोजन में भारत के उपराष्ट्रपति, पंजाब के राज्यपाल, और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, जहां उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य किसानों की उन्नति के लिए आधुनिक तकनीकों और विचारों का आदान-प्रदान करना है।
यह कार्यक्रम पीएयू के मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में होगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने तैयारियों का जायजा लिया, उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और यह सम्मेलन एक बड़े स्तर का आयोजन होगा।

इसके अलावा, डिप्टी कमिश्नर ने किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करने का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी किया जा चुका है, और जो भी समस्या है, उसका समाधान किया जा रहा है। बारिश की संभावना को देखते हुए तिरपाल की व्यवस्था भी की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने भी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे कर दिए गए हैं, जिसमें पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
- CG Morning News : सीएम साय छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का करेंगे शुभारंभ, 28 जिलों में यलो अलर्ट जारी, राज्य बाल कल्याण परिषद की आमसभा आज, स्वास्थ्य विभाग में 500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, सिविल जज भर्ती का प्रवेश पत्र जारी…समेत पढ़ें अन्य खबरें…
- नशे के खिलाफ खाकी का शिकंजाः डेढ़ करोड़ के गांजा के साथ धराया अंतरराज्यीय गिरोह का तस्कर, जानिए शातिर कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे…
- दिल्ली एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दो घंटे तक बिना AC के फंसे रहे 200 यात्रियों को फ्लाइट से उतारा
- ज्वेलर्स में हाई-प्रोफाइल फ्रॉडः नकली गहनों के बदले 1.92 लाख का असली कंगन ले गई महिला, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- नेपाल में हालात हो रहे सामान्यः काठमांडू एयरपोर्ट खुला, 123 भारतीय यात्रियों के साथ एअर इंडिया ने भरी उड़ान