लुधियाना. पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) लुधियाना में कल एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कृषि क्षेत्र से जुड़े 400 से अधिक विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें खेती से संबंधित नई तकनीकों, नीतियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर चर्चा की जाएगी।
इस आयोजन में भारत के उपराष्ट्रपति, पंजाब के राज्यपाल, और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, जहां उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य किसानों की उन्नति के लिए आधुनिक तकनीकों और विचारों का आदान-प्रदान करना है।
यह कार्यक्रम पीएयू के मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में होगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने तैयारियों का जायजा लिया, उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और यह सम्मेलन एक बड़े स्तर का आयोजन होगा।

इसके अलावा, डिप्टी कमिश्नर ने किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करने का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी किया जा चुका है, और जो भी समस्या है, उसका समाधान किया जा रहा है। बारिश की संभावना को देखते हुए तिरपाल की व्यवस्था भी की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने भी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे कर दिए गए हैं, जिसमें पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
- बिहार में घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, ट्रेनों की रफ्तार थमी, ठंड का असर तेज, शीतलहर जैसे हालात
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी



