उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में मिले जले हुए नोटों के मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने CJI संजीव खन्ना (Sanjiv Khanna) के कार्य की प्रशंसा की. राज्यसभा के सभा जगदीप धनखड़ ने सदन के नेता जेपी नड्डा (J. P. Nadda) और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी मुख्य न्यायाधीश ने पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से अपने पास उपलब्ध सभी सामग्री सार्वजनिक डोमेन में रखी है और न्यायालय के साथ कुछ भी छिपाए बिना इसे साझा किया है.

दिल्ली में AAP के कार्यकाल पर BJP सरकार जारी करेगी श्वेत पत्र, बजट सत्र में बोलीं CM रेखा गुप्ता
राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा यह सही दिशा में उठाया गया कदम है. इस तरह की अस्वस्थता को खत्म करने की जरूरत है ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न आए. सभापति ने कहा मैं सदन के नेता नड्डा और विपक्ष के नेता खरगे का आभारी हूं. हमने न्यायपालिका के मन में उठ रहे मुद्दे पर सार्थक विचार-विमर्श किया.
‘माफी नहीं…’, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से कहा- कानून का पालन करूंगा लेकिन…
सभापति ने आगे कहा, ‘भारत के मुख्य न्यायाधीश की ओर से समिति का गठन और उनकी सतर्कता भी एक ऐसा कारक है जिस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, न्यायपालिका और विधायिका जैसी संस्थाएं अपने उद्देश्य को सबसे अच्छे तरीके से पूरा करती हैं जब उनका आंतरिक तंत्र प्रभावी, तेज और जनता के विश्वास को बनाए रखने वाला होता है.’
राज्यसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘यह पहली बार है कि न्यायपालिका के प्रमुख मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने बहुत ही प्रभावशाली, पारदर्शी तरीके से कार्रवाई शुरू की है, हालांकि इसमें समिति के परिणाम की प्रतीक्षा करना उचित होगा क्योंकि इससे हमें अपने विचार के लिए संपूर्ण सामग्री प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा विपक्ष के नेता खरगे की ओर से एक बहुत ही विचारशील सुझाव आया कि संसदीय परंपरा के अनुरूप, सदन के नेताओं के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाना चाहिए और सुझाव को उचित पाते हुए साथ ही हम तीनों की पूर्ण स्वीकृति के बाद एक बैठक निर्धारित की जाएगी, जिसमें मैं राज्य परिषद में सदन के नेताओं को इस पर निर्णय लेने के लिए आमंत्रित करूंगा.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक