Jagdeep Dhankhar in Maha Kumbh. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को महाकुंभ पहुंचे. जहां उन्होंने सपरिवार संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति इस दौरान भगवा वस्त्र धारण किए हुए दिखे. साथ ही उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने भी भगवा वस्त्र पहने थे. स्नान के बाद उपराष्ट्रपति ने सलिला मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती की. उसके बाद उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर बातचीत करते हुए जमकर तारीफ की.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारी पंडिताई तुम्हारे @#$% में डाल दूंगा’, भाजपा नेता रिंकू सिंह ने डॉक्टर से किया गाली-गलौज, ऑडियो वायरल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने का महाकुंभ को लेकर कहा, दुनिया का अद्भुत, ऐतिहासिक आयोजन है. महाकुंभ में उत्कृष्ट व्यवस्था का किया गया है. आज तक पृथ्वी पर इतने करोड़ों लोगों का संगम नहीं हुआ है. प्रशासन की व्यवस्था से मैं अभिभूत हूं. कभी कल्पना नहीं की थी भारत में ऐसा आयोजन होगा. मेरे जीवन का सबसे सुखद पल है. सीएम को मैं साधुवाद करता हूं.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी की कीमत 100 रुपए! युवक ने दोस्तों से लगाई शर्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान…
32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में अब तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल संगम में स्नान कर चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें