सोहराब आलम, मोतिहारी. MGCU Convocation 2024: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ आज शनिवार (7 दिसंबर) को बापू की कर्मभूमि चंपारण पहुंचे। जहां केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारीं के बापू सभागार में किया गया था।
11 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ पहुंचे उपराष्ट्रपति ने 11 छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने छात्रों की बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, सीएम नीतीश कुमार बेहतर काम कर रहे हैं। 30-35 साल पहले उनका और मेरा संसदीय जीवन एक ही साथ रहा है और हम सभी मिलकर बैठते थे, तो काफी चर्चाएं भी होती थी।
छात्रों को लोकल फॉर वोकल की सलाह
उन्होंने छात्रों को लोकल फॉर वोकल पर जोर देते हुए कहा कि, बच्चों को सरकारी नौकरी के बजाय स्वरोजगार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमारा देश बदल रहा है और बापू के सपने के भारत बनने की ओर बढ़ रहा है। पहले बिचौलिए हमारे देश में हावी थे, लेकिन अब बिचौलियों को खत्म किया जा रहा है। भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार भी किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें