UP Foundation Day. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का भी शुभारंभ किया. अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि विकसित भारत हमारा सपना नहीं, यह हमारा लक्ष्य है. जो पूरे देश में ‘महायज्ञ’ हो रहा है विकसित भारत के लिए, उसमें सबसे बड़ी आहुति उत्तर प्रदेश से है. जिस प्रदेश में योगियों की पृष्ठभूमि रही है, इतिहास इसका साक्षी है, उस प्रदेश की नियति आज एक योगी के सबल हाथ में है और इसी का नतीजा है कि इस देश में उत्तर प्रदेश ‘उत्तम प्रदेश’ बन गया है. यहां से आशा की किरण पूरे देश को प्रभावित करती है.

उन्होंने आगे कहा कि कई बार ऐसे मौके आते हैं, खासतौर से प्रजातांत्रिक व्यवस्था में जब हालात चुनौतीपूर्ण होते हैं, तो बात असरदार करनी होती है, बात धारदार करनी होती है, बात का संकेत नहीं, स्पष्ट संदेश जाना चाहिए. उप राष्ट्रपति ने सीएम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सही तरीके से चरितार्थ किया है कि जिसको हम UP कहते हैं, वो unlimited potential का स्थान है, सुखद वातावरण है.

इसे भी पढे़ं : हैरिंग्टनगंज का भी बदलेगा नाम? मिल्कीपुर में सीएम योगी ने सुझाए ये दो नाम

समारोह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रदेश के रूप में स्थापित हुआ था. पिछले 7 वर्षों से यूपी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. “आज यूपी विकास और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है”. उन्होंने यह भी कहा कि इस विशेष नक्षत्र पर कुंभ का आयोजन हो रहा है. राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश में असीमित अवसर होने की बात भी कही.

ये वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण- योगी

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी स्थापना दिवस का अवध शिल्प ग्राम में शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का थीम था “विकास विरासत के पथ पर उत्तर प्रदेश”. सीएम ने अपने संबोधन में सबसे पहले प्रदेशवासियों को यूपी स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अब तक स्नान कर चुके हैं. ये देश एकता से अखंड रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि ये वर्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष है. इस सदी का पहला महाकुम्भ, प्रयागराज की पावन धरती पर पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से प्रारम्भ हो चुका है.

इसे भी पढ़ें : शांत विधायक जी शांत… प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या हुआ कि भड़क उठे MLA, मंत्री जी को जोड़ने पड़ गए हाथ

वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का उपराष्ट्रपति के कर-कमलों से शुभारंभ हुआ है. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत हम लोगों ने लक्ष्य रखा है कि प्रति वर्ष 1 लाख युवाओं को इस योजना से आच्छादित करेंगे. अगले 4 वर्षों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की इकोनॉमी के रूप में अपने आप को स्थापित करेगा.

सीएम योगी ने समारोह में स्म्मानित किए गए लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देकर उत्तर प्रदेश और देश को नई पहचान दी है, ऐसी 6 विभूतियों को आज उपराष्ट्रपति के कर-कमलों से ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ प्राप्त हुआ है.