सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: देश की महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 7 दिसंबर को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मोतीहारी पुलिस लाइन से लेकर बापू सभागार तक दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाए गए हैं.

सुरक्षा में मुस्तैद होंगे 3,000 पुलिस

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर 3,000 पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे, जिसमें 1,400 पुलिस बल 400 पुलिस पदाधिकारी 400 मजिस्ट्रेट 400 चौकीदार और 400 होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति 11 छात्रों को अपने हाथों से मेडल देंगे.

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान 433 छात्र को मेडल दिया जाएगा. स्पेशल प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की, उपराष्ट्रपति के सुरक्षा को लेकर 3,000 पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा को लेकर पुलिस के सभी जवानों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव और NDA को लेकर पशुपति पारस का बड़ा ऐलान, CM नीतीश के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी