कुमार इंदर,जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन हो रहा है. जगदीप धनखड़ सुबह 9.40 बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद वो मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद माल गोदाम स्थित शहीद कुंवर रघुनाथ शाह और शंकर शाह के बलिदान स्थल पहुंचेंगे. वेटरनरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. करीब 6 घंटे जबलपुर में बिताने के शाम 4 बजे उपराष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

उपराष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव एवम जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह भी जबलपुर पहुंच रही है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर भर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जगह जगह बेरिकेटिंग की गई है. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पिछले दो-तीन दिन से सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल जारी है. आईजी एसपी, कलेक्टर लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का जायजा ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कल यानी रविवार 18 सितंबर की सुबह 9 बजे भोपाल से विमान द्वारा डुमना विमानतल जबलपुर आएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9.40 बजे डुमना विमानतल पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की आगवानी करेंगे. इसके बाद उप राष्ट्रपति के साथ यहाँ आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3.35 बजे डुमना विमानतल पर उपराष्ट्रपति को विदाई देने के बाद दोपहर 3.50 बजे विमान से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

मंत्री मीना सिंह का भी जबलपुर आगमन

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह भी जबलपुर पहुंच रही है. जिनका आज रात 9 बजे जबलपुर आगमान होगा. मंत्री मीना सिंह का शिवपुरी से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा. मीना सिंह यहां कल रविवार 18 सितंबर को उप राष्ट्रपति के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद कार द्वारा उमरिया रवाना होगी.

प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का जबलपुर आगमन आज

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव की जबलपुर आ रहे हैं. प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री व जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का आज शनिवार 17 सितंबर की रात 8 बजे सागर जिले के गढ़ाकोटा से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा. प्रभारी मंत्री भार्गव यहां कल रविवार 18 सितंबर को उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वापस गढ़ाकोटा के लिए रवाना हो जाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus