सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: आगमी 7 दिसंबर को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मोतिहारीं में आगमन होना है। मौका है महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का। शहर के बापू सभागार में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह होना है, जिसकीं तैयारी में यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन भी जुटा हुआ है।
चरखा पार्क का करेंगे भ्रमण
महामहिम उप राष्ट्रपति इस कार्यक्रम के अलावे शहर में बने चरखा पार्क का भी भ्रमण करेंगे। जहां महात्मा गांधी से जुडी कई तस्वीरें लगाई गई है। उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारी और विधि व्यवस्था का जायजा लेने देर शाम मोतिहारीं एसपी स्वर्ण प्रभात पहुचे जहाँ उन्होंने पूरे बारीकी से पूरे पार्क का निरीक्षण किया और सुरक्षा के मद्देनजर अपने अधिकारियो को कई तरह के निर्देश भी दिए।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन पर उनकी सुरक्षा के लिए तकरीबन 2 हजार से अधिक मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
40 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल
महात्मा गांधी विश्व विद्यालय के इस दूसरे दिक्षांत समारोह में कुल 40 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन मेधावी छात्राओं को कुलाधिपतिं स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। ये तीनों ही छात्राएं अंजलि सिंह सुनिधि सिंह, श्वेता कुमारी पुस्तकालय विज्ञान विभाग से हैं। संगनक विज्ञान, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आर. के. चौधरी ने कहा कि, ‘यह पुरस्कार छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है।
ये भी पढ़ें- बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते एक दूसरे के प्यार में पड़े BPSC शिक्षक और शिक्षिका हुए फरार, मां को गलत होने की आशंका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें