सुप्रिया पांडे,रायपुर। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का ओडिशा के बलांगीर जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. खराब मौसम की वजह से उपराष्ट्रपति स्वामी विवेकानंद एटरपोर्ट से वापस राजभवन लौट आए हैं. उपराष्ट्रपति दोपहर चार बजे रायपुर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को ओडिशा के बलांगीर में निर्मित बीपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करने जाने वाले थे. समारोह में ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल तथा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे. गैस वितरण को सुगम बनाने के लिए बीपीसीएल की तरफ से 103 करोड़ रुपया खर्च कर इस प्लांट का निर्माण किया गया है.
इस प्लांट में सालाना 42 लाख सिलेंडर भरे जा सकेंगे.इस प्लांट से पश्चिम ओडिशा के 14 जिलों को सिलेंडर मुहैया किया जा सकेगा. इस बॉटलिंग प्लांट के शुरू हो जाने के बाद राज्य में पांच प्लांट हो जाएंगे. वर्तमान खुर्दा, जटणी, बालेश्वर और झारसुगुड़ा में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट कार्यरत हैं.