सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) से पहले बीजेपी में इस्तीफे का दौर जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के एक और नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। नरेंद्र तोमर मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष है।

PM मोदी शहडोल में कुछ इस अंदाज में करेंगे चर्चा: तखत में पीएम और खाट पर लोग, ठेठ देसी अंदाज में होगी बातचीत, आदिवासी अंचल के व्यंजनों का भी उठाएंगे लुत्फ

अपने 22 साल के राजनैतिक करियर में नरेंद्र सिंह तोमर 20 साल विभिन्न पदों पर रहे हैं। 2003 और 2018 में भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। नरेंद्र तोमर मांधाता सीट से बीजेपी उम्मीदवार रह चुके है। वे खंडवा कृषि उपज मंडी और भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके है। भाजपा सरकार ने नरेंद्र सिंह तोमर को एनएचडीसी का डॉयरेक्टर भी बनाया था।

डार्क डेज ऑफ इमरजेंसी: सीएम शिवराज ने आपातकाल की बरसी पर कहा- संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटकर लागू किया गया था

बता दें कि बीते शुक्रवार को कटनी पिछड़ा वर्ग के नेता शंकर महतो और विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus