नई दिल्ली . आम आदमी पार्टी ने साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने पर भाजपा व प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पहलवानों को भाजपा से न्याय नहीं मिलने के कारण एक किसान की बेटी साक्षी मलिक ने रोते हुए कुश्ती छोड़ दी.

उन्होंने इस मामले में किसानों के साथ अत्याचार होने का हवाला देते हुए किसान व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से पक्ष रखने का आग्रह किया. दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहलवानों ने भारत माता का मस्तक ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन बृहस्पतिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए हमारे इन पहलवान भाई- बहनों की आंखों में आंसू थे और उनके सीने में दर्द था. यह बड़े ही दुख की बात है कि न्याय नहीं मिलने से निराश होकर साक्षी मलिक ने पहलवानी छोड़ दी. जब पहलवान मेडल जीतकर आते हैं तो प्रधानमंत्री उन्हें अपने घर पर चर्चा के लिए बुलाते हैं और सारी फुटेज खुद प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं, लेकिन जब उनके साथ एक अपमानजनक घटना घटित हुई तो उसकी जांच तक नहीं कराई गई.