नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उपराष्ट्रपति के ट्वीटर हैंडलर ने ट्विट कर मंगलवार रात को जानकारी दी. उपराष्ट्रपति की पत्नी का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह निगेटिव आई हैं. कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति होम क्वारंटाइन में चले गए हैं.

उपराष्ट्रपति ने हैंडलर ने ट्वीट कर कहा कि रूटीन कोरोना वायरस के टेस्ट के दौरान भारत के उपराष्ट्रपति आज सुबह पॉजिटिव पाए गए. हालांकि, उन्हें कोई लक्षण नहीं था और स्वास्थ्य भी अच्छा है. उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. उनकी पत्नी ऊषा नायडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और अभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं.

उपराष्ट्रपति से पहले बीजेपी के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोविड-19 से संक्रमित मिले थे. वहीं पिछले दिनों केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी की कोरोना संक्रमण से निधन हो गया.