नई दिल्ली। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का देश भर में स्वागत हो रहा है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी खुशी जाहिर की है. नायडू ने ट्वीट कर पिछले विवादों को भूलने की अपील की है.
उन्होंने ट्वीट किया, “आज उच्चतम न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की पीठ द्वारा #अयोध्या मामले पर सर्वसम्मति से दिए फैसले के बाद, आवश्यक है कि हम पिछले विवादों को भूल कर भविष्य के सहिष्णु, #सौहार्दपूर्ण, संपन्न और शांत भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हों” #अयोध्या_फैसला
उपराष्ट्रपति ने अपने दूसरे ट्वीट में इस फैसले को भारत की जीत बताया है. उन्होंने कहा, “इस निर्णय से सिर्फ #भारत की विजय हुई है. सौहार्द से साथ में रहने की हमारी भावना की जीत हुई है. किसी भी प्रकार का भेदभाव हमारी साझा ऊर्जा और क्षमताओं का क्षय करता है. हमारी इस महान भूमि में सभी को समाहित करने की क्षमता है, #सभी के लिए सम्मान है. #अयोध्या_फैसला
नायडू ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, “आइए हम सब मिलकर #शांति और #संपन्नता की ओर बढ़ें और अपनी #साझा सांस्कृतिक धरोहर को और समृद्ध करें.” #अयोध्या_फैसला