नई दिल्ली। देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए भाजपा नीत एनडीए ने अपना प्रत्याशी चुनने की कवायद शुरू कर दी है. इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की आज शाम करीब 6 बजे बैठक होगी, जिसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. यह नामांकन 21 अगस्त को दाखिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : एल्विश यादव के घर पर हमला: बिग बॉस ओटीटी विजेता के गुरुग्राम स्थित घर पर तीन नकाबपोश बंदूकधारियों ने की गोलीबारी
संसदीय कार्य मंत्री किरेंन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करेंगे. यह बयान उन्होंने संसद भवन में हुई एनडीए फ्लोर लीडर्स की अहम बैठक के बाद दिया.
इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल, लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान, आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू नेता ललन सिंह, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल, आरपीआई के रामदास अठावले सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ED का बड़ा छापा, सोना और करोड़ों की नकदी जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला…
चुनाव आयोग ने 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी की थी. तय कार्यक्रम के अनुसार, 9 सितंबर को उप राष्ट्रपति के लिए मतदान होगा. उससे पहले नामांकन दाखिल करने और नाम वापस लेने की तारीखें तय की जा चुकी हैं.
यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है. उन्होंने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. उन्होंने अपने स्वास्थ्य और चिकित्सकीय सलाह को इस्तीफे का कारण बताया था.