जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों अवैध शराब, गांजे और नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते पुलिस ने नशीले इंजेक्शन का सौदागर जयंत राय को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी कई बार आरोपी पलड़ा न चुका है।

बड़ी खबरः वन्यजीवों के हमले में मौत पर मुआवजा राशि 8 से बढ़कर 25 लाख रुपए, वन्य जीव संरक्षण शाखा ने तैयार किया प्रस्ताव

जबलपुर पुलिस इन दिनों नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत बेलबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नशीले इंजेक्शन का सौदागर जयंत राय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 36 नग नशीले इंजेक्शन भी जब्त किए हैं।

हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर: भोपाल-रीवा फ्लाइट आज से शुरू, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने किया शुभारंभ

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार हुए आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं 6 बार नशीले इंजेक्शन बेचने के मामले में जेल भी जा चुका है। इसके साथ ही हत्या के प्रयास, मारपीट गुंडागर्दी जैसे मामले दर्ज हैं। आरोपी जयंत राय ने इलाके में दहशत मचा के रखी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m