रोहित कश्यप,मुंगेली. दिनदहाड़े एक कपड़े के दुकान से पैसे चोरी करने की घटना सामने आई है. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दुकानदार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मामला मुंगेली जिले के पथरिया इलाके का है, जहां एक कपड़ा दुकान के गल्ले से दिनदहाड़े एक महिला ने 10 हजार रुपये पार कर दिया था. वो भी बड़ी चतुराई के साथ. दुकानदार कपड़ा दिखाने के लिए अंदर जाता है तो महिला चोर उसके कल्ले से पैसे पार कर भाग जाती है. जब दुकानदार वासप अपने काउंटर पर आता है और गल्ले में रखे पैसों को देखता तो वहां से पैसे गायब दिखते है.
जिसके बाद वह अपने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करता है तो उसे पता चलता है कि एक महिला ने उसके गल्ले से पैसे पार कर दिए है. महिला द्वारा चोरी करने की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाता है. कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला किस तरह अंदर प्रवेश करती है. इधर-उधर नजर घुमाती है और बड़ी चतुराई के साथ गल्ले में हाथ डालकर उसमें रखे पैसे निकालकर वहां से नदारत हो जाती है.
इस घटना की सूचना दुकान संचालक ने पुलिस दी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया है. मुंगेली एसपी पारुल माथुर ने मामले में बताया कि महिला चोर बिलासपुर के सरकंडा इलाके की सेंदरी की रहने वाली है. महिला का नाम कृष्णा बंजारे है जो कि पथरिया रेस्ट हाउस में माली का काम करती है. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iOT_xLoMQVQ[/embedyt]