रायपुर। क्राईम ब्रांच ने ठगी करने वाली एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है जो बिल्डर बनकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करती थी. गिरफ्तार की गई महिला का नाम अनुराधा सोनी है. आरोपी महिला इतनी शातिर है कि वह दूसरे बिल्डरों के प्रोजेक्ट को खुद का बताते हुए ठगी करती थी.
इसके लिए बकायदा उसने ARB बिल्डर्स के नाम से एक ऑफिस भी खोला था. जहां खुद के मकान का सपना देखने वाले लोगों को वह अपने झांसे में ले लेती थी और उन्हें उन बिल्डरों की साइट पर ले जाकर मकान दिखाती थी जहां काम चल रहा होता था. लोगों को झांसे में लेने के बाद वह उनसे एडवांस के रुप में मोटी रकम ऐंठ लेती थी. बताया जा रहा है कि महिला पिछले 5-6 सालों से राजधानी में सक्रिय थी और अब तक इसने सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना लिया.
इस तरह किया गिरफ्तार
महिला की ठगी के शिकार हुए लोगों ने जब पुलिस के पास शिकायत की तब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और तेलीबांधा पुलिस ग्राहक बनकर फ्लैट खरीदने पहुंची. जहां उसने शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया.