रायपुर। थाना उरला क्षेत्रातंर्गत औद्योगिक क्षेत्र से खड़ी ट्रक एवं उसमें लोड लाखों की लोहे का सामान चोरी कर ट्रक कटिंग करने वाले पांच आरोपी और दो अपचारी बालक सहित कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
एसएसपी आरिफ शेख ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत अग्रसेन री रोलर्स के सामने आठ और नौ सितंबर की दरम्यानी रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने ट्रक एवं उसमें लोड लोहे के सामान कीमत 17,84,706 रुपए की चोरी की थी. आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरीके से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक की कटिंग कर दिये थे.
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ट्रक को कटिंग हालत में एवं उसमें लोड लोहे का सामान तथा घटना में प्रयुक्त गैस कटर, एक कार और एक मोटर साइिकल को जब्त किया गया. आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 412/19 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.