हेमंत शर्मा, रायपुर। पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो चोरी करने के लिए हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के लाखों रुपये के सामान के साथ ही वॉकी-टॉकी बरामद किया है।
गिरफ्तार किये गए चोरों ने पुरानी बस्ती,न्यू राजेन्द्र नगर और मुजगहन थाना इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था। ये सूने मकानों को अपना निशाना बनाते थे। ये बेहद हाईटेक चोर गिरोह है, जो पुलिस को पता चल जाने के डर से चोरी के दौरान एक दूसरे से संपर्क करने के लिए मोबाइल का नहीं बल्कि वाकी टाकी का इस्तेमाल करते थे। चोरी के दौरान दो लोग वॉकी टॉकी लेकर घर के बाहर निगरानी करते थे और दो लोग घर के अंदर चोरी करते थे। बाहर किसी के आने जाने की आहट होने पर वॉकी टॉकी से सूचना देते थे। आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक्टिवा और बुलेट वाहन का इस्तेमाल करते थे। आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये से ज्यादा का सामान पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल इन आरोपियों से शहर में हुई और चोरी के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।