हेमंत शर्मा, इन्दौर। इंदौर पलाशिया थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सूनसान इलाकों में चैन स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश स्नैचिंग और वाहन चोरी सहित कई वारदातों में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 सोने की चेन और चोरी के 3 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं।
पुलिस के मुताबिक पलासिया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चेन स्नैचिंग की वारदातें हो रही थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई। पुलिस टीम वारदात वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु किये। सीसीटीवी फुटेज में मिले बाइक नंबर और हुलिये के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों मोहसिन और शकील को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किये गए आरोपी इतने शातिर हैं कि चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी पहले बाइक चोरी करते थे, उसके बाद फिर सूनसान इलाकों में महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी महिलाओं से चैन, मंगलसूत्र छीनकर फरार हो जाते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने की 2 चेन और 3 दोपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और आरोपियों के खिलाफ थानों में कई अपराध दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें ः ज्वेलरी दुकान में डकैती, 3 किलो सोना 50 किलो चांदी सहित लाखों रुपए नकदी लेकर हुए फरार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक