सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा से लगातार ठगी और लूटपाट के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां भंडारे का न्योता खिलाने के बहाने एक व्यक्ति से बदमाशों ने 50 हजार लूट कर भाग गए। मामले को लेकर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
डबरा के बुजुर्ग रोड निवासी मुकेश शर्मा (55 वर्ष) फसल बेचकर मंडी व्यापारी से 50 हजार रुपए लेकर आए घर जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और भंडारा में आपका न्योता है कह कर अपने साथ बाइक पर बिठा कर ले गए। वहीं चोरी की वारदात को अंजाम दे कर झांसी रोड स्थित पुत्तूलाल पेट्रोल पंप के पास उन्हें छोड़कर भाग गए। घटना के बाद पीड़ित मुकेश शर्मा सिटी थाने पहुंचे और पुलिस को सारी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू करदी है।
बतादें कि, कुछ दिन पहले ही कटारिया चौराहे पर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही एक वृद्ध महिला आनंदीबाई से भी इसी तरह लूट की वारदात सामने आई थी। बाइक चालक ने महिला को उसका परिजन बताकर महिला के कान से सोने बालियां और गले का लॉकेट लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पकड़ा और उससे माल बरामद किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक